चीन के बारे में एक बात तो सबको मालूम है की चीन दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. दुनिया भर में आज चीन का व्यापार फैला हुआ है. एक समय एसा था जब चीन पूरी तरह से बर्बाद हो चूका था लेकिन फिर चीन के लोगोने एक साथ जुड़कर अपने देश को एक ऊंचाई पर पहोचा दिया. आज आपको चीन के बारे 50 Amazing Facts बताने वाला हु जिसे देखकर आप जरुर दंग रहे जाओगे. 👇🏻👉👉👉https://youtu.be/4ZVawz4LpVA
1. भारत की तरह चीन का इतिहास भी 5000 साल पुराना है. चीन ने भी कई सारे उतार-चड़ाव देखे है पर उसके बावजूद भी सन 1949 के बाद इस देश ने तरक्की की शुरुआत की जो आज तक नहीं रुकी है इसका नतीजा यह हुआ की आज चीन अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चूका है.
2. दुनिया में जितने भी सूअर है उनमे से आधे सूअर सिर्फ चीन में ही पाए जाते है.
3. चीन में "युलिन" नामक स्थान पर ग्रीष्म संक्रांति के अवसर पर हर साल वार्षिक "डॉग मीट महोत्सव"मनाया जाता है. जिसमे 10000 से 15000 कुत्तो को मार कर खाया जाता है.
4. अगर बात करे विकाश की तो सबके दिमाग में सिर्फ अमेरिका का ही नाम आता है पर पिछले 10 सालो में चीन ने अमेरिका से 7 गुना ज्यादा विकास किया है.
दुनिया की सबसे लम्बी दिवार जिसे लोग "The Great wall of China" के नाम से जानते है वो चीन में ही मोजूद है जिसकी लम्बाई करीब 8848 किलोमीटर है. इस दिवार को बनाने के लिए लगभग 20 से 30 लाख मजदूरो ने काम किया था.
5. चीन में आर्मी की ट्रेनिंग के दौरान उनके यूनिफार्म की कॉलर पर पिन लगाई जाती है ताकि वो लोग चाहकर भी अपनी गर्दन निचे ना करे और अगर गलती से आराम करने के लिए गर्दन जुकी तो वो पिन उनकी गर्दन में चुभ जाती है.
6. चीन के बारे में एक और अजीब बात बताता हु. दुनिया भर में अंडे को एक ही तरीके से उबाला जाता है गर्म पानी से, पर चीन अंडे को उबाल ने के लिए गर्म पानी की बजाए लडको के पेसाब का इस्तमाल करता है. अब इसके पीछे क्या रहस्य है वो तो चीन के लोग ही जानते होगे.
7. सभी देशो का अपना अलग-अलग स्वादिष्ट भोजन होता है. कोई देश पीझा खाता है तो कोई बर्गर और कोई चिकन लेकिन चीन के लोगो का स्वादिष्ट भोजन कुछ और ही है. यह लोग स्वादिष्ट भोजन के नाम पर हर साल 40 लाख से भी ज्यादा बिल्लीया खा जाते है.
बेरोजगारी की समस्या आज भारत के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है जिस कारण हमें कभी-कभी नौकरी न मिल पाने के कारण आत्महत्या की ख़बर अखबारों में देखने को मिलती है। परन्तु चीन में बेरोजगारी के कारण सबसे अधिक आत्महत्या होती है।
8. चीन के अंदर जेल से जुडा एक अनोखा कानून है. इस कानून के चलते अगर कोई भी अमीर इन्सान को जेल की सजा होती है तो वो अपनी जगह किसी दुसरे को जेल भेज सकता है बदले मे उनको कुछ पैसा देना पड़ता है
10. भले ही अमेरिका का की National Language English हो पर चीन में अमेरिका से ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है.
11. दुनिया में आबादी के मामले चीन का हिस्सा पूरी दुनिया में सबसे अधिक है. वर्तमान में चीन की आबादी 1.42 अरब है. पूरी दुनिया में आबादी के मामले चीन का हिस्सा 18.4% है. इसके बाद भारत 17.7% के साथ दुसरे नंबर पर है.
12. दुनिया भर में जो भी खिलौना मोजूद है उनमे से 80 से 85% खिलोने चीन में ही बनते है.
13. दुनिया में सबसे पुराना कागज का टुकड़ा चीन में मोजूद है जो इसा पूर्व पहली और दूसरी सदी का है. यह टुकड़ा इतना मजबूत है की पहेले ज़माने में कपडे बनाने के लिए इस्तमाल किया जाता था.
14. आपको जानकर हेरानी होगी की दूसरी Country में पढाई के लिए जाने वाले हर 10 Student में से 7 Student चीन कभी वापस ही नहीं आते मतलब दुसरे देश में ही स्थाई हो जाते है.
15. 2010 में चीन के संघाई शहर में 100 किलोमीटर का लम्बा ट्राफिक जैम हो गया था जिसको क्लियर करने के लिए करीब 12 दिन लगे थे.
16. China दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित देश है. चीन में Air Pollution की वजह से हररोज 4000 लोगो की मोत हो जाती है. चीन के बीजिंग में इतना ज्यादा Air Pollution है की यहाँ पर साँस लेने से होने वाला नुकसान 21 सिगरेट पिने से होने वाले नुकसान के बराबर है. इसी वजह से यहाँ के लोग घर से बहार निकलते वक्त मास्क पहेरने के लिए मजबूर होते है.
.
20. दुनिया का सबसे बड़ा Shopping mall चीन में मोजूद है.
21. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा जुड़वाँ बच्चे China में ही पैदा होते है.
22. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली Mother Language चीन की "मंडारिन" भाषा है जिसको लोग चीनी भाषा कहेते है. दुसरे नंबर पर अंग्रेजी आती है.
23. क्या आपको पता है की इसाई धर्म का जन्म इटली में हुआ था लेकिन अजीब बात यह है की दुनिया में सबसे ज्यादा इसाई धर्म के लोग चीन में रहेते है. चीन में 5 करोड़ 40 लाख इसाई रहेते है
25. China में 3 करोड़ लोग गुफा जैसे घर बनाकर रहेते है.
26. अगर दुनिया में किसी भी जगह जायंट पांडा नजर आता है तो इस पर सिर्फ और सिर्फ China का ही हक़ माना जाता है क्यूंकि इस जानवर की प्रजाति को चीन ने लीज (किराए) पर खरीद लीया है. यहाँ तक की इसके बच्चे पर भी चीन का ही अधिकार है फिर चाहे वो दुनिया के किसी भी देश में जन्म ले.
28. China अपने देश के लोगो को दुसरे लोगो का Social Network इस्तमाल करने की Permission नहीं देता है. इसी वजह से China ने सन 2009 से Facebook और Twitter पर बेन लगा दिया था और सन 2018 से whatsApp पर बेन लगा दिया है.
.
31. Computer Software पायरसी के मामले चीन दुनिया का नंबर 1 देश है. China में लगभग 78% Computer Software पायरेटेड होते है. वही पूरी दुनिया में Computer Software पायरसी का दर 42% ही है. इस लिहाज से चीन में पूरी दुनिया से 2 गुना ज्यादा पायरसी होती है.
32. Sex Toys बेचने के मामले चीन दुनिया का नंबर 1 देश है.
34. आपको जानकर हेरानी होगी की China में ज्यादातर लोगो को टीकीटे इक्कठी करने का सोख है.
35. China के शंघाई शहर में लाल कलर की गाड़ी रखना गैर क़ानूनी है.
36. China की राष्ट्रिय फारेस्ट ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हर साल 45 बिलियन चॉपस्टिक का उत्पादन किया जाता है जिसके कारन वहा पर हर साल 4 मिलियन पेड़ काटे जाते है. इन चॉपस्टिक में से 50% चॉपस्टिक का इस्तमाल चीन खुद करता है और बाकि के 50% चॉपस्टिक में से 77% चॉपस्टिक जापान को, 21% चॉपस्टिक दक्षिण कोरिया को और बचा हुआ चॉपस्टिक अमेरिका को दिया जाता है.
37. हर साम 7 बजे पुरे China के लोग टेलीविज़न पर लगभग एक ही चेनल देख रहे होते है.
38. दुनिया की सबसे लम्बी दिवार जिसे लोग "The Great wall of China" के नाम से जानते है वो चीन में ही मोजूद है जिसकी लम्बाई करीब 8848 किलोमीटर है. इस दिवार को बनाने के लिए लगभग 20 से 30 लाख मजदूरो ने काम किया था.
39. चीन के लोग हर सेकंड में 50,000 सिगारेट पि जाते है. सायद यही कारन है की उनकी ओसतन आयु 38 साल ही है.
40. सन 1973 में चीन ने 1 करोड़ महिलाओ को चीन की Population को Boost करने के लिए अमेरिका को देने का प्रस्ताव दिया था.
41. सन 2008 में चीन दुनिया के एसा तीसरा देश बना जिसने अंतरीक्ष में इन्सान को भेजा हो. चीन के पहेले रशिया और अमेरिका ने अंतरीक्ष में इन्सान को भेजा था.
42. आइसक्रीम और नुडल्स की खोज चीन ने ही की थी.
43. China में भारत की ही तरह लडको की तुलना मे लडकियो की आबादी कम होने की वजह से Dating School खोला है
45. सन 2011 से सन 2013 के बिच में चीन ने इतना ज्यादा सीमेंट का इस्तमाल किया था जिसकी कल्पना करना मुस्किल है. एसा माना जाता है की अमेरिका ने 20 सालों में जितना सीमेंट का इस्तमाल नहीं किया था इससे अधिक चीन ने इन 2 सालो में कर दिया था.
46. China में अगर कोई व्यक्ति दुसरे व्यक्ति के साथ एक्सीडेंट करता है तो टक्कर मारने वाले इन्सान को जिन्दगी भर दुसरे इन्सान को जिसके साथ उसने Accident किया हो उसका पूरा खर्च उठाना पड़ता है. अगर Accident में सामने वाला इन्सान मर जाता है तो जुर्माना देकर आसानी से छुट सकते है इसकी बदोलत Accident होने पर हर कोई दुसरे को जान से मारने की कोसिस करते है..
47. China में एक एसी website है जो किराए पर गर्लफ्रेंड provide कराती है. यह website 2000 रुपए में 1 हपते के लिए गर्लफ्रेंड किराए पर देती है.
48. ज्यादा बढती आबादी को रोकने के लिए China में सिर्फ एक ही बच्चे को पैदा करने का कानून लागु कर दिया है जिसका नतीजा यह हुआ की आज चीन में लडकियो की संख्या बहोत ही कम है और सन 2020 तक चीन के 3 करोड़ मर्द एसे होगे जिसको शादी के लिए लड़की ही नहीं मिलेगी.
49. China में ना तो दिवाली मनाई जाती है और ना तो Christmas मनाई जाती है फिर भी 85% नकली Christmas Trees और 70% दिवाली की लाइट्स चीन में ही बनाई जाती है.
50. नकली चीजे को बनाने के मामले में China इतना आगे निकल चूका है की उसने चावल जैसी खाने की चीज को भी नकली बना दिया है. इस चावल को खाने से कई लोग बीमार हो चुके है. इसको प्लास्टिक चावल भी कहा जाता है. इसके आलावा और भी कई सारी चीजे है जो चाइना नकली बनाता है.
No comments:
Post a Comment