Wednesday, May 6, 2020

Mayanti Langer मयंती लैंगर, जिनके सामने हर कोई हो जाता है क्लीन-बोल्ड

मयंती लैंगर का नाम आज टीवी की दुनिया में हर कोई जानता है। उनका नाम दुनिया के जाने-माने स्‍पोर्ट्स एंकरों में लिया जाता है। इन दिनों वो स्‍टार स्‍पोर्ट्स से जुड़ी हुई हैं और कई बड़े-बड़े अंतरराष्‍ट्रीय इंवेट्स कवर कर चुकी हैं। उनके पति का नाम स्‍टूअर्ट बिन्‍नी है जो इंडियन क्रिकेट टीम के सदस्‍य रह चुके हैं। वैसे तो क्रिकेटरों की पत्नियां ज्यादातर अपने पति के चलते मशहूर हो जाती हैं लेकिन मयंती लैंगर की अपनी अलग बिंदास पहचान है। ग्लैमरस दिखने वाली मयंती को स्पोर्ट्स की अच्छी जानकारी है। तो आईए आज आपको मयंती लैंगर से जुड़ी हर एक छोटी सी छोटी बात बताते हैं।

मयंती लैंगर का जन्‍म 8 फरवरी 1985 को हुआ था। उनके पिता का नाम संजीव लैंगर और मां का नाम प्रमिंदा लैंगर है। सजीव लैंगर लेफ्‍टीनेंट जनरल रह चुके हैं और यूएन में काम कर चुके हैं। मयंती की मां टीचर हैं। मयंती हिंदू कॉलेज, दिल्‍ली से बीए (ऑनर्स) हैं।

मयंती अपने शुरुआती दिनों में कॉलेज की फुटबॉल टीम में भी थी और बाद में फीफा बीच फुटबॉल में गेस्‍ट एंकर रहती थीं। गेस्‍ट एंकर के तौर पर वह बहुत पॉपुलर हुईं और उन्‍हें जी स्‍पोर्ट्स के फुटबॉल कैफे का एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया। मयंती एडवर्टाइजिंग या ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में जाना चाहती थीं, क्‍योंकि वह कॉलेज में इलस्ट्रेटर थीं।


मयंती ने दो आईसीसी वर्ल्ड कप कवर किए हैं। इस दौरान वो टीवी का एक जाना पहचाना चेहरा बन गईं। 2011 वर्ल्ड कप और 2015 वर्ल्ड कप को उन्होंने कवर किया। 2011 वर्ल्ड कप भारत में हुआ था जबकि 2015 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने की थी। दिसंबर 2013 में मयंती ने भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज को होस्ट किया था।

मयंती क्रिकेट वर्ल्ड कप के साथ फीफा वर्ल्ड कप भी कवर कर चुकी हैं। उन्होंने ईएसपीएन की तरफ से 2010 फीफा वर्ल्ड कप कवर किया था। क्रिकेट के आलावा मयंती फुटबॉल की भी अच्छी जानकारी रखती हैं। मयंती ने फुटबॉल और क्रिकेट के अलावा 2010 कॉमनवेल्थ खेलों को भी कवर किया था। दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में मयंती होस्ट थीं। मयंती ने साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के लिए भी काम किया है।

2012 में मयंती लैंगर ने पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्‍नी के क्रिकेटर बेटे स्टुअर्ट बिन्‍नी से शादी की। स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में भी चमक दिखाते रहे हैं। ये लव-मैरिज थी, जिसे काफी प्राइवेट रखा गया था।

बतौर होस्ट मयंती लैंगर को ब्रेन और ब्यूटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन माना जाता है। एंकर-होस्ट और मॉडल होने के कारण मयंती लैंगर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। बेहइंतहा खूबसूरती और बिंदास ड्रेसिंग सेंस के चलते मयंती सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है 

No comments:

Post a Comment