Video - https://youtu.be/LdXItPV6448
उमेश और तान्या आईपीएल मैच के दौरान पहली बार मिले थे। साल 2012 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग में तान्या को देखते ही उमेश अपना दिल दे बैठे थे। इन दोनों की पहली मुलाकात एक दोस्त ने कराई थी। जिसके बाद इन दोनों के बीच दोस्ती हुई। आगे चलकर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। हालांकि इन दोनों को शादी करने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।
उमेश और तान्या को शादी के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े। कारण कि इन दोनों का परिवार इस रिश्ते के विरोध में था। हालांकि बाद में समय बितने के साथ-साथ धीरे-धीरे इनके परिजनों के व्यवहार में भी बदलाव हुआ। आगे चल कर ये दोनों आखिरकार अपने परिजनों को शादी के लिए तैयार करने मे कामयाब रहे,
साल 2013 में शादी होने के बाद इन दोनों का जीवन खुशी-खुशी चल रहा है।
आपको बता दें उमेश यादव का बचपन काफी गरीबी में बीता है। उमेश यादव के पिता कोयला खदान में मजदूर थे। उमेश को बचपन से ही क्रिकेट से प्यार तो था, लेकिन परिवार की खातिर वे क्रिकेट छोड़ पुलिस की नौकरी में भविष्य तलाश रहे थे। हालांकि इस दौर में भी वे क्रिेकेट से पूरी तरीके से दूर नहीं हो सके थे। बाद में किस्मत ने ऐसी करवट मारी कि वे विर्दभ की टीम में शामिल हो गए। जहां से बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में भी शामिल किया गया। अब वो भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है
No comments:
Post a Comment