Wednesday, May 6, 2020

आखिर कौन है सफा बेग जिसने किया इरफ़ान पठान को क्लीन बोल्ड??

इरफ़ान पठान की पत्नी सफा बेग हैदराबाद की रहने वाली है, लेकिन उनकी परवरिश सऊदी अरब के जेद्दा जिले में हुई. सफा ने जेद्दा के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से अपनी पढाई पूरी की हैं. सफा बेग के पिता का नाम मिर्जा फारूक बेग है. सफा बेग का जन्म 28 फरवरी 1994 को हैदराबाद, भारत में हुआ. भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान से सफा बेग से 10 वर्ष छोटी हैं 
Video - https://youtu.be/X5iW9ZO8qfY
सफा बेग मिडिल ईस्ट एशिया की फेमस मॉडल रह चुकी हैं। वह कई फैशन मैगजीन के फ्रंट पेज पर छा चुकी हैं। इसके अलावा वह नेल आर्टिस्ट के तौर पर भी अपनी पहचान बना हुई थी । इरफान पठान की सफा बेग से दुबई में मुलाकात हुई थी। 2 साल रिलेशनशिप में दोनों ने मक्का में सादे पारिवारिक समारोह में निकाह किया था 

No comments:

Post a Comment