Thursday, May 14, 2020

अजय नागर का जीवन परिचय | Ajay Nagar Youtube ( CarryMinati) biography in Hindi

वो कहते हैं न प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती और ये करके दिखाया है फरीदाबाद के अजय नागर ने | जी हां दोस्तों , “CarryMinati“हम बात कर रहे हैं अजय नागर की जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते (यूट्यूब)पर अपना नाम कमाया है |

अजय नगर का जन्म 12 जून 1999 को फरीदाबाद (हरियाणा ) में हुआ |


अजय नागर ने अपनी शुरुआती शिक्षा फरीदाबाद, हरियाणा के DPS स्कूल से की ,परंतु उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी | उन्होंने 2016 तक स्कूल में पढ़ाई की और बाद में उन्होंने यूट्यूब के लिए पढ़ाई छोड़ दी |
अजय नागर ने यूट्यूब पर करियर बनाने के लिए 12वीं की कक्षा को छोड़ दिया | अजय नागर ने 10 साल की उम्र से यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया था | अजय नागर ने अभिनेताओं की मिमिक्री और वीडियो गेम से शुरुआत की ,परंतु उनका मूल यूट्यूब चैनल 2014 से सक्रिय हैं | जिसका नाम CarryMinati है| अजय नागर ने बाद में 2017 में CarryLive नाम से एक और यूट्यूब चैनल शुरू किया जो गेम पर आधारित है | Carryminati यूट्यूब चैनल पर अभी 15M फॉलोअर्स है | ये भारत में सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर में गिने जाते हैं | अजय नागर यूट्यूब पर लोगों का मजाक उड़ाने और गेम ,डांस आदि के लिए प्रसिद्ध है | हाल ही में इनका एक वीडियो TikTok vs YouTube वीडियो बहुत अधिक पसंद किया गया और बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए

नागर ने जनवरी 2019 में यूट्यूबर प्यूडीपाई के खिलाफ "बाय प्यूडीपाई" के नाम से एक डिस गाना जारी किया, जो कि प्यूडीपाई बनाम टी-सीरीज़ प्रतियोगिता के संदर्भ में था, जो बहुत लोकप्रिय हुआ। इस गीत ने रिलीज़ होने के 24 घंटों के भीतर 5 मिलियन views के करीब पहुंचाया और प्रतियोगिता के दौरान प्यूडीपाई को बहुत ज्यादा गालीयां मिली।
2019 में, टाइम पत्रिका द्वारा नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2019 में नागर को दसवें स्थान पर सूचीबद्ध किया गया, जो उन दस युवाओं की वार्षिक सूची है जो इनोवेटिव करियर का निर्माण करते हैं।

No comments:

Post a Comment