एक अच्छा घर, गाड़ी, बैंक बैलेंस, अच्छी नौकरी, घूमने की आजादी, आज किसे नहीं पसंद है! सब यही चाहते हैं कि वो अपने हिसाब से सारी चीजें करें और घर, गाड़ी, बैंक बैलेंस, नौकरी सब कुछ हासिल करें. सवाल उठता है, आखिर ये सब मुमकिन कैसे होगा? घबराइए मत, इस सवाल का जवाब सुनने में बहुत कठिन है लेकिन अगर आप सोच लें तो आपके लिए बहुत ही ज्यादा आसान है.
जी हां! अगर आप शादी के बंधन में खुद को नहीं बांधते हैं तो आप अपनी सारी इच्छाएं अपने मन के मुताबिक पूरी कर सकते हो. बहुत सारे शोध में ये पाया गया है कि शादी नहीं करने वाले लोग शादीशुदा लोगों की अपेक्षा ज्यादा खुश रहते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके दिमाग में कोई बोझ नहीं होता. वो हमेशा अपने मन की करते हैं. आप यकीन नहीं मानेंगे लेकिन ये सच है कि शादी न करने के ढेर सारे फायदे होते हैं. आइए आपको बताते हैं कि अगर आप शादी नहीं करेंगे तो आपको कौन-कौन से फायदे होंगे!
1. दोस्तों को दे पाएंगे वक्त
शादी एक ऐसी चीज है जो आपको आपके दोस्तों से दूर कर देती है. आपने देखा होगा कि जब कोई इंसान शादी कर लेता है तो वो अपने दोस्तों को ज्यादा वक्त नहीं दे पाता. इसलिए अगर आप शादी नहीं करेंगे तो आप अपने दोस्तों के साथ ज्यादा वक्त बिता पाएंगे. याद रखिए, कभी-कभी मुसीबत के वक्त यही दोस्त काम आते हैं इसलिए आप अगर शादी न करने का फैसला लेते हैं तो आप फायदे में रहेंगे.
2. खुद के बारे में सोच पाएंगे
जब शादी हो जाती है तो इंसान अपने बीवी-बच्चों या फिर पति को ही वक्त देने में अपनी सारी ऊर्जा खत्म कर देता है. बीवी और बच्चों की जरूरतें पूरी करने में उसका सारा समय चला जाता है. इंसान अपने बारे में सोच ही नहीं पाता. इसलिए अगर आप शादी नहीं करेंगे तो आपको सबसे बड़ा फायदा यही होगा कि आप अपने बारे में सोच पाएंगे. खुद को वक्त दे पाएंगे. खुद से बात कर पाएंगे. आपके मन के अंदर क्या चल रहा है ये जान पाएंगे. इसलिए सोच लीजिए कि आपको शादी करनी है या नहीं!
3. अपने सपनों को कर पाएंगे पूरा
क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी लाइफ में सबसे जरूरी चीज क्या है? सबसे जरूरी है, अपने सपनों को पूरा करना. सपना पूरा करने की क्या खुशी होती है आप उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते. शादी के बाद अक्सर आप अपने सपने पूरे नहीं कर पाते. ये इसलिए होता है कि आप खुद को ही पहचानना भूल जाते हैं. आपकी जिंदगी आपके बसाए परिवार के आस-पास ही घूमती रहती है. इसलिए अगर आप भी सपने देखते हैं और उन सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो आप शादी न करने का निर्णय ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यहाँ जानिए, गर्मी के मौसम में कौन-सा व्यायाम आपके लिए हैं सबसे बेस्ट?
4. खर्चों पर लगती है लगाम
अगर आपने शादी नहीं की है तो आपको फायदा ये होगा कि आप अपने खर्चों पर लगाम लगा पाएंगे. अगर आपके पास किसी को पालने की जिम्मेदारी नहीं होगी तो आप खर्चे कम करेंगे. आप जितना कमाएंगे उसे कमाए हुए पैसों को आप हिसाब से खर्च करेंगें. ऐसा देखा गया है कि जो लोग शादी नहीं करते उनके खर्चे होते तो हैं लेकिन बहुत सीमित.
5. टेंशन से रहेंगे मुक्त
जो लोग शादी करते हैं वो अक्सर तनाव से ग्रस्त रहते हैं. उनके ऊपर घर की जिम्मेदारियों की वजह से बहुत सारा तनाव हो जाता है. उनके अपने बच्चों को लेकर तनाव होता है. अपने पार्टनर को लेकर तनाव होता है. एक अध्ययन में पाया गया है कि जो लोग शादी करते हैं वो ठीक से सो भी नहीं पाते. अब आप खुद ही सोचिए कि अगर आप शादी नहीं करते हैं तो आपको कितना बड़ा फायदा होने वाला है. आपको किसी तरह की टेंशन नहीं रहने वाली. आप जो चाहें जैसा चाहें आप वैसा कर सकते हैं.
6. बच्चे पालने का लोड नहीं होता
जब शादी होगी तो उसके 1 या 2 साल के बाद बच्चे भी होंगे. फिर बच्चे को बड़ा करो, उसे अच्छे स्कूल भेजो, फिर आगे की पढ़ाई, बच्चे का कैरियर वगैरह-वगैरह. अगर आप शादी नहीं करते हैं तो आप सोचिए आपको ये सब कुछ नहीं करना होगा. जब आप अकेले होंगे आपको बच्चे पालने का कोई लोड नहीं होगा. बहुत सारे लोग आज इसलिए भी खुश हैं क्योंकि उनके पास किसी की जिम्मेदारी नहीं है. उनके दिमाग में किसी तरह का बोझ नहीं है.
यह भी देखें: ‘बच्चा कब पैदा करें’ ये सवाल कर रहा परेशान, ऐसे ढूंढे समाधान!
7. बड़ा घर खरीदने का तनाव नहीं होगा
अगर आप शादी नहीं करेंगे तो आपको बड़े घर को खरीदने की टेंशन नहीं होगी. आप छोटे से घर में भी रहकर खुश रह पाएंगे. वैसे भी एक अकेले के लिए कितनी जगह चाहिए होती है रहने को. इसलिए आप सोच लीजिए अगर आपको बड़े घर को खरीदने के टेंशन से मुक्त होना है तो आपको क्या करना चाहिए.
8. दुनिया की सैर करने की आजादी
बहुत सारे लोगों क
No comments:
Post a Comment